Advertisement

Responsive Advertisement

Kagjo par ishq farmata hu

कह पाऊं तुमसे हिम्मत नही होती

मैं कागजों पर इश्क़ फरमाता हुं

दिया है नाम दोस्ती इस रिश्ते का

ये दुनिया वालो से बताता हूं



खुश रह लेता हु तुम्हे देखकर

धड़कन में तुम्हे पाता हुं

कहने कह देता दिल की बात पर

तुझे खोने से घबराता हूं


एहसास है तु प्यास है तु

तेरी आंखों से प्यास बुझाता हु

कभी देख ले इस तरफ का प्यार

तेरी आंखों को नजर न आता हु





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ