कह पाऊं तुमसे हिम्मत नही होती
मैं कागजों पर इश्क़ फरमाता हुं
दिया है नाम दोस्ती इस रिश्ते का
ये दुनिया वालो से बताता हूं
खुश रह लेता हु तुम्हे देखकर
धड़कन में तुम्हे पाता हुं
कहने कह देता दिल की बात पर
तुझे खोने से घबराता हूं
एहसास है तु प्यास है तु
तेरी आंखों से प्यास बुझाता हु
कभी देख ले इस तरफ का प्यार
तेरी आंखों को नजर न आता हु
0 टिप्पणियाँ
If you have any doubts, Please let me know.